[2022] Official BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi PDF Download

यहां से BPSC Syllabus in Hindi के PDF को Download कर सकते हैं और BPSC Drug Inspector Exam Pattern तथा Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर (BPSC Drug Inspector Recruitment 2022) के पदों पर भर्ती करने हेतु अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस BPSC Drug Inspector 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको इसके BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

BPSC Drug Inspector Syllabus 2022 : BPSC Drug Inspector का चयन तीन चरण में किया जाता है जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन होगा लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को तीन भागों में विभाजित किया गया है तीनों प्रश्न पत्रों को मिलाकर कुल 300 अंको की परीक्षा होगी।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi के PDF के Exam Pattern और Drug Inspector के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे इसलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस लेख को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi With PDF

Written-on-white-background-bpsc-drug-inspector-syllabus
BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi
संस्था का नामBPSC (Bihar Public Service Commission)
परीक्षा का नामBPSC Drug Inspector 2022
पोस्ट का नाम Drug Inspector
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
योग्यता Bachelor Degree
चयन प्रक्रिया 03 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in
BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi Details

BPSC Drug Inspector Selection Process in Hindi

BPSC द्वारा Drug Inspector के पद के लिए उम्मीदवार का चयन तीन चरण में किया जाएगा। जिसमे प्रथम चरण उम्मीदवार की लिखित परीक्षा दूसरे चरण में इंटरव्यू और अंतिम तीसरे चरण में दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा। ये तीनों चरण निम्नलिखित हैं:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

BPSC Drug Inspector Exam Pattern in Hindi

  • BPSC Drug Inspector की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमे बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में चार प्रश्न पत्र है जिनसे प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र में दो इकाई है जिनसे 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय आवंटित किया गया है।

BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi 2022

पत्र-1 इकाई-1 फार्मास्युटिक्स :- 1. टैबलेट एवं टैबलेट कोटिंग 2.कैप्सूल्स 3. इमलशन, सस्पेन्शन, ऑइंटमेंट और कीम 4.ऑप्थेल्मिक सोल्यूशन 5.ब्लड फल्यूड एवं इलेक्ट्रोलाईट्स 6. पैरेन्टेरल प्रिपेरेशन एवं क्वालिटी कंट्रोल 7.सर्जिकल ड्रेसिंग 8.बॉयोलोजिकल प्रिपेरेशन (सेरा, वैक्सिन एवं एंटी-सेरा) 9. बॉयो फार्मास्युटिक्स
पत्र-1 इकाई II फार्मास्युटिकल विश्लेषण :- 1.लिमिट टेस्ट 2.बॉयो-ऐसे 3. स्टेरिलिटी टेस्ट 4. पॉयरोजन टेस्ट 5. थ्योरी एवं एप्लिकेशन ऑफ कैलरिमेंट्री, फलोरीमीटर, नेफलोमीटर एवं टरबिडोमीटर स्पेक्ट्रोफोटोमीटर 6.कार्ल फिशर टाइट्रेशन 7.अल्कोहल डिटरनेशन 8. माईकोॉयोलोजिकल ऐसे ऑॉफ विटामिन् एण्टी बॉयोटिक्स एवं वैक्सिन प्रिपेरेशन
पत्र-2 इकाई-I मेडिसीनल केमिस्ट्री :- 1.स्टीरागड्स 2.सेडेटिवा एवं हिपनोटिक्स 3.साईको – शेराप्यूटिक एजेंट्स 4. एण्टीहिस्टामिनिक एजेंट्स 5.एनालजेसिक्स (नारकोटिक नॉन- नारकोटिक एवं एनसेड्स) 6.कारडियोवस्कुलर एजेंट्स
पत्र-2 इकाई-II फार्माकोसी :- 1.राउलफिया 2. इपीकेहुना 3.पेसाकोना 4.सिनकोना 5.सिनामन 6. डिजिटेलिस 7. सेना 4. एलो ७. नक्सयोनिका 10. ऑपियम 11. री 12. ब्राहमी 13. तुलसी 14. बेल 15. एफेड्रा
पत्र-3 इकाई-1 एनोटॉमी फिजियोलॉजी एवं हेल्थ एज्यूकेशन : 1.डाईजेस्टिव सिस्टम 2. सर्कुलेटरी सिस्टम 3. रेस्पिरेटरी सिस्टम 4. यूरेनेरी सिस्टम 5. नर्वस सिस्टम 6. रिप्रोडक्टिव सिस्टम 7. सेना औरगेम्स हेल्थ एज्यूकेशन 1.न्यूट्रिशन 2.फर्स्ट ऐड 3.पोपुलेशन कंट्रोल 4.एड्स कंट्रोल
पत्र-3 इकाई-2 फार्माकोलोजी एवं टॉक कॉलोजी :- इंट्रोड्क्शन एवं जेनेरल प्रिन्सिपल – 1.मोड ऑफ एक्शन 2.ड्रग रिसेप्टर 3. ड्रग इंटेरेक्शन एवं ड्रग एण्टागोनिज्म 4. एब्जॉर्पशन, डिस्ट्रिब्यूशन मेटाबोलिज्म एवं एक्सकिशन ऑफ ड्रग्स 5. रूट्स ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन 6. बॉयोएविलिटि 7. ड्रग डिपेनडेंस एवं एडिक्शन 8.टॉक्सिसिटी इस एब्यूज एवं 9. एडवर्स ड्रग रिएक्शन एवं ड्रग एलर्जी 10. बॉयोस्टेटिक्स
पत्र- 4 इकाई-1 फार्मास्युटिकल जुरिसप्रुडेंस एवं हॉस्पिटल फार्मेसी :- फार्मास्युटिकल जुरिसप्रुडेंस 1. औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं तत्सन्नहित नियमावली 1945 सभी संशोधनों सहित 2. फार्मेसी एक्ट 1948 3. ड्रग्स (प्राइस कंट्रोल) आदेश, 2013 14. ड्रग्स एण्ड मैजिक रेमेडीज (ऑबजेक्शनेबल एडवरटीजमेंट) एक्ट 1954 एवं रूल्स 1955 5. एन डी पी एस एक्ट एवं रूल्स 6. मेडिसिनल एवं टॉयलेट प्रिपेरेशन (एक्साईज ड्यूटीज) एक्ट 1955 एवं रूल्स 7. ट्रेडमार्क एक्ट 8. फार्मास्यूटिकल एथिक्स हॉस्पीटल फार्मेसी 1. हैण्डलिग ऑफ प्रिसक्रिप्शन 2. इनकॉम्पेटेबिलिटि 3.स्टोरेज कंडिशन्स ऑफ ड्रग्स 4. क्लिनिकल फार्मेसी एवं इट्स रोल इन हॉस्पीटल्स
पत्र- 4 इकाई-2 माईक्रोबॉयोलॉजी :- 1. क्सीफिकेशन ऑफ माईकोब्स एवं टैक्सॉनॉमी 2. आईडेंटिफिकेशन ऑफ माइकोब्स, स्टेन्स एवं टाईप ऑफ स्टेनिंग टेक्निक्स 3. कट्रोल ऑफ माईकोब्स बाय फिजिकल एण्ड केमिकल थड डिसइन्फेक्शन फैक्टर्स इन्फ्लूएसिंग डिसइन्फेक्टेन्ट्स, डॉयनेमिक्स ऑफ डिसइन्फेक्शन, डिसइन्फेक्टेन्ट्स एण्ड एण्टीसेप्टियम एण्ड देअर इवेल्यूशन 4. स्टेरिलाईजेशन, डिफरेंट मेथड्स वेलिडेशन ऑफ स्टेरिलाईजेशन मेथड्स एण्ड एक्यूप्मेंटस 5. स्टेरिलिटि टेस्टिंग ऑफ ऑल फार्मास्यूटिकल प्रोडक्टस 6. इम्यूनिट प्राईमेरी एण्ड सेकेन्डरी, डिफेंसिव मैकेनिज्म ऑफ बॉडी माईकोबियल रेसिस्टेंस 7. मेथड़रा ऑफ प्रिपेरेशन ऑफ ऑफिशियल सेरा एण्ड वैक्सिन्स 8. भाईकोबॉयोलोजिकल मेथड्स फोर स्टैण्ड डाईजेशन ऑफ एण्टीबॉयोटिक्स, विटामिन्स एवं एमिनो एसिड्स. इम्यून एसे एसेसमेंट ऑफ ए न्यू एण्टीबॉयोटिक एण्ड टेस्टिंग ऑफ एण्टीमाईडोबियल एक्टिविटी ऑफ न्यू सब्सटॉन्स
BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi 2022

BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi PDF Download Link

BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official Website Download Link Click Here
BPSC Drug Inspector Syllabus PDF Download

BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

BPSC Drug Inspector का Syllabus क्या हैं?

आपको बता दें कि BPSC Drug Inspector के Syllabus में फार्मास्यूटिकल, मेडिसिनल केमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोग्नोसी आदि जैसे विषय शामिल हैं जिनका विस्तृत Syllabus हमने अपनी पोस्ट में उपलब्ध कराए हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं।

क्या यहां BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि हमने अपनी इस पोस्ट में BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi को उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड करके PDF के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

BPSC Drug Inspector का Selection कैसे होता हैं?

बता दें कि BPSC Drug Inspector का सिलेक्शन कुल 3 चरणों में किया जाता है जिसमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं।

BPSC Drug Inspector का Paper कैसे होता हैं?

आपको बता दें कि बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर का पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार होगा जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा प्रदान किए गए इस सिलेबस BPSC Drug Inspector Syllabus in Hindi के PDF को समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी को शुरू करेंगे। इसके साथ ही इसी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी के लिए आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं तथा यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स माध्यम से पूछ सकते हैं (धन्यवाद)!

Leave a Comment