[PDF] Official BPSC Assistant Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2023

यहां से BPSC Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं BPSC Assistant 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

BPSC Assistant Syllabus in Hindi 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक (BPSC Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार सभी पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं वह ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस BPSC Assistant Recruitment 2023 भर्ती में आवेदन कर रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए इसलिए अब हम आपको इसके सिलेबस BPSC Assistant Syllabus in Hindi के PDF तथा परीक्षा पैटर्न Exam Pattern 2023 के बारे में बताने वाले हैं।

BPSC Assistant Syllabus: BPSC सहायक के परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें प्रथम चरण में उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) देनी होगी इसके बाद प्रथम चरण में सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा (Mains Exam) देनी होगी जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से BPSC Assistant Syllabus in Hindi & Exam Pattern और सहायक (Assistant) के चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

BPSC Assistant Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-bpsc-assistant-syllabus-in-hindi
BPSC Assistant Syllabus in Hindi
संस्था का नामBPSC (Bihar Public Service Commission)
परीक्षा का नामBPSC Assistant 2022
पोस्ट का नामAssistant (सहायक)
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
चयन02 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट
BPSC Assistant Syllabus in Hindi Details

नोट – BPCL Assistant के पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती बोर्ड सहायक के पदों पर भर्ती होने के लिए किस प्रकार की चयन प्रक्रिया तथा परीक्षा पैटर्न को अपनाता है।

BPSC Assistant Selection Process 2023

BPSC Assistant का Selection बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दो चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें पहले Prelims Exam और दूसरे चरण में Mains Exam होगा ये दोनो चरण इस प्रकार हैं –

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) : प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होते हैं प्रश्न पत्र को तीनो भागो में बाटा गया है। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन सामान्य विज्ञान और मानसिक क्षमता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) : मुख्य परीक्षा 250 अंकों की होती है जिसमें दो विषयों सामान्य हिंदी और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं।

BPSC Assistant Exam Pattern 2023

अब हम आपको BPSC Assistant Exam 2023 के Exam Pattern के बारे में बताने जा रहे हैं बता दें कि BPSC Assistant 2023 की परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है। उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करते समय नीचे दिए गए BPSC Assistant Exam Pattern का पालन करना चाहिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित हैं।

BPSC Assistant Prelims EXAM Pattern 2023

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य अध्ययन (General Studies)50 प्रश्न50
सामान्य विज्ञान और गणित (General Science & Math)50 प्रश्न 50
मानसिक क्षमता (Mental Ability)50 प्रश्न50l
कुल (Total)150 1502 घंटा 15 मिनट
BPSC Assistant Prelims Exam Pattern 2023
  • BPSC Assistant Prelims परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 3 पेपर हैं जिसमें Paper-I सामान्य अध्ययन, Paper-II सामान्य विज्ञान और Paper -III मानसिक क्षमता विषय है।
  • Prelims Exam मैं प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • BPSC Assistant Prelims परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

BPSC Assistant Mains Exam Pattern 2023

पेपर (Paper)विषय (Subject)प्रश्न (Question)समय (Time)
Paper-Iसामान्य हिंदी (General Hindi)1002 घंटा 15 मिनट
Paper-IIसामान्य ज्ञान (Generale)1502 घंटा 15 मिनट
कुल (Total)2504 घंटा 30 मिनट
BPSC Assistant Mains Exam Pattern 2023
  • BPSC Assistant Mains की लिखित परीक्षा Descriptive Type होगी।
  • Mains की परीक्षा में आपसे कुल चार दो से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल है।
  • मुख्य परीक्षा में आपसे कुल 250 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • समान्य हिंदी विषय से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा हिंदी विषय में 30% अर्हंक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • Mains के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा।

BPSC Assistant Syllabus in Hindi 2023

किसी भी सरकारी परीक्षा को पास करने के लिए सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम के विषयों के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। BPSC Assistant 2023 का विस्तृत Syllabus यहां प्रदान किया गया है। हमने नीचे दी गई तालिका में सिलेबस से संबंधित महत्वपूर्ण विवरणों को संक्षेप प्रस्तुत किया है तथा हमने BPSC Assistant Syllabus in Hindi के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से Download कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

BPSC Assistant Mains Exam Syllabus 2023

Sr no.General Studies Syllabus
01वैज्ञानिक प्रगति
02 राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
03भारतीय भाषाएँ
04पुस्तक, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ इत्यादि ।
05भारत और उसके पड़ोसी देश पड़ोसी देशों का इतिहास
06भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन
07भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था देश की राजनीतिक प्रणाली
08पंचायती राज सामुदायिक विकास एवं पंचवर्षीय योजना ।
09राष्ट्रीय आन्दोलन
10भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ
BPSC Assistant General Studies Syllabus
Sr no.General Science & Math Syllabus
01(i) सामान्य विज्ञान:- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं भूगोल ।
02(ii) गणित संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न संख्याओं के बीच परस्पर संबंध मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएँ प्रतिशत अनुपात तथा समानुपात, औसत ब्याज एवं लाभ और हानि।
BPSC Assistant General Science & Math Syllabus
Sr no.Mental Ability Syllabus
01सादृश्य
02समानता एवं भिन्नता
03स्थान कल्पना समस्या समाधान विश्लेषण
04दृश्य स्मृति
05विभेद
06अवलोकन
07संबंध अवधारणा
08अंक गणितीय तर्क शक्ति
09अंक गणितीय संख्या श्रृंखला
10कूट लेखन एवं कूट व्याख्या।
BPSC Assistant Mental Ability Syllabus

BPSC Assistant Mains Exam Syllabus 2023

Sr no.General Hindi Syllabus
01वाक्य उपवाक्य
02पदबन्ध
03शब्द, अक्षर एवं विसर्ग संधि
04संज्ञा
05वचन
06सर्वनाम
07विशेषण
08क्रिया विशेषण
09समानार्थक शब्द / विपरीतार्थक शब्द
10हिन्दी के प्रचलित कथ्य एवं मुहावरे
BPSC Assistant General Knowledge Syllabus
Sr no.General knowledge Syllabus
01(i) सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ इत्यादि ।
02(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश: पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज सामुदायिक विकास एवं पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन ।
BPSC Assistant General knowledge Syllabus

BPSC Assistant Syllabus in Hindi PDF Download Link

BPSC Assistant Syllabus in Hindi PDF DownloadClick Here
Official Website Download Click Here
BPSC Assistant Syllabus in Hindi PDF Download

BPSC Assistant Syllabus in Hindi 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

BPSC Assistant का Syllabus क्या हैं?

BPSC Assistant के Syllabus में सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान और गणित, सामान्य हिंदी, मानसिक क्षमता तथा सामान्य विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं जिनका विस्तृत सिलेबस हमने इस पोस्ट में दिया जिसे। आप पढ़ सकते हैं।

क्या यहां BPSC Assistant Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां हमने इस पोस्ट में BPSC Assistant Syllabus in Hindi का PDF दिया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

BPSC Assistant कितने पेपर होते हैं?

BPSC Assistant की परीक्षा दो चरण में होती है जिसमे पहले Prelims Exam और दूसरे चरण में Mains Exam होता है।

BPSC Assistant Prelims Exam कितने नंबर का होता हैं?

BPSC Assistant Prelims Exam कुल 150 अंको का होगा है जिसके तीन पेपर है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए BPSC Assistant Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment