[PDF] Bihar Police prohibition Constable Syllabus in Hindi 2022

यहां से Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi को PDF में एवं Bihar Police Probhitation Constable 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus : केंद्रीय चयन पर्षद (CSBc) ने ‘मद्य निषेध सिपाही’ (Bihar Police Prohibition Constable) के रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना को प्रकाशित किया है जो भी उम्मीदवार घोषित पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं तो आपको इसके Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi के बारे में पता होना चाहिए इसलिए आज हम आपको यहां इसके सिलेबस के साथ साथ Exam Pattern और Selection Process की विस्तृत जानकारी को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं इसलिए उम्मीदवार को इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए जिससे कि वह आगामी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकें।

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-bihar-police-prohibition-constable-syllabus-hindi
Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi
संस्था का नाम CSBC (Central Selection Board of Constable)
परीक्षा का नामBihar Police Prohibition Constable 2022
आवेदन का प्रकार Online
पद का नामProhibition Constable
चयन प्रक्रिया 02 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in
Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi

Bihar Police Prohibition Constable Selection Process 2022

Bihar Police Prohibition Constable की चयन प्रक्रिया के पहले चरण में Bihar Police Prohibition Constable 2022 के लिए ऑनलाइन किए गए आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाये जायेंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।दूसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा में उन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा जिन्होंने लिखित परीक्षा में 30% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ये दोनो चरण इस प्रकार हैं:-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PhysicalEnduranceTest)

Bihar Police Prohibition Constable Exam Pattern 2022

Bihar Police Prohibition Constable की परीक्षा OMR Sheet आधारित होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। इस परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है विस्तृत Bihar Police Prohibition Constable Exam Pattern निम्नलिखित है:-

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
हिंदी (Hindi)15 प्रश्न15
अंग्रेजी (English)15 प्रश्न15
गणित (Mathmatics)15 प्रश्न15
सामाजिक विज्ञान (Social Science)20 प्रश्न20
विज्ञान (Science)15 प्रश्न15
सामान्य ज्ञान (General knowledge)20 प्रश्न20
कुल (Total)1001002 घंटा
Bihar Police Prohibition Constable Exam Pattern 2022
  • Bihar Police Prohibition Constable की लिखित परीक्षा ओएमआर सीट आधारित कराई जाएगी जिसमे बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 06 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • इसमें आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको एक अंक दिए जाएंगे।
  • इसमें Negative Marking भी होती हैं इसमें 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi 2022

पाठ्यक्रम – लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इन सभी विषयों के विस्तृत सिलेबस को टॉपिक वाइज नीचे समझाया गया है और इसके साथ ही हमने नीचे Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi PDF लिंक को भी दिया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus

हिंदी (Hindi) : समास, संधि, कारक, विलोम, रस, अलंकार, पर्यायवाची, तत्सम तद्भव, लोकोक्तियां और मुहावरे, समानार्थी शब्द, अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अपठित गद्यांश, विशेषण
अंग्रेजी (English) : Synonyms & Antonyms Verb Article Fill in The Blanks, Sentense Improvement, Comprehension Passage, One word Substitution, Active Voice And Passive Voice Narration, Error Spoting, Sentense Rearrangement
गणित (Math) : गणितीय सरलीकरण, अनुपात और समानुपात, बीजीय सर्वसमिकाएँ, रेखीय समकालिक समीकरण, मूल समीकरण और बहुपद, त्रिकोणमिति सरल क्षेत्रमिति, ज्यामिति, केंद्रीय प्रवृत्ति के माप (औसत, माध्यिका और बहुलक) ब्याज, लाभ, हानि और प्रतिशत, कार्य, समय, गति और दूरी, स्वतंत्रता आंदोलन,
सामाजिक विज्ञान (Social Science) : भूगोल, पर्यावरण, इतिहास, अर्थव्यवस्था, कला और संस्कृति, बिहार की राजनीति, प्राकृतिक संसाधन आदि।
विज्ञान (Science) : भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान आदि।
सामान्य ज्ञान (General knowledge) : भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, प्रमुख आविष्कार, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, भारत की संस्कृति, प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक, वनस्पति विज्ञान, महत्वपूर्ण तिथियां, भारतीय अनुसंधान, खेलकूद वैज्ञानिक अनुसंधान, करंट अफेयर्स
Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi

Bihar Police Prohibition Constable Physical Endurance Test

भागपुरुष (Male)महिला (Female)अंक (Mark)
दौड़ (Running)1.6 km in 6 मिनट 1 km in 5 मिनट 50 अंक
गोला फेंक (Circle Through)16 पौंड-12 फीट12 पौंड-12 फीट25 अंक
ऊंची कूद (Long Junp)4 फीट3 फीट25 अंक
Bihar Police Prohibition Constable Physical Endurance Test

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi PDF Download Link

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus PDF Click Here
Official Website Download Link Click Here
Bihar Police Prohibition Constable Syllabus PDF

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi 2022 से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

Bihar Police Prohibition Constable का Syllabus क्या हैं?

हमने आपने इस पोस्ट में Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi को टॉपिक वाइज समझाया जिसे आप पढ़ सकते हैं।

क्या यहां Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi का PDF है?

humne is post me अभ्यर्थियों की सहायता के लिए Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi के PDF को उपलब्ध किया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

Bihar Police Prohibition Constable का Selection कैसे होता हैं?

आपको बता दे की Bihar Police Prohibition Constable का Selection कुल 02 चरण में किया जाता है जिसकी विस्तृत चर्चा हमने इस लेख में की है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Bihar Police Prohibition Constable Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment