[2022] Get Bihar AMIN Syllabus in Hindi With PDF

यहां से Bihar Amin Syllabus in Hindi को PDF में एवं Bihar Amin 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Amin Bharti 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इच्छुक और योग्य उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस भर्ती में शामिल हो रहे तो आपको तो आपको इसके पाठ्यक्रम Bihar Amin Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern से परिचित होना चाहिए। जिससे की इस परीक्षा के लिए एक कारगर रणनीति को तैयार कर सके और इस भर्ती में सफलता प्राप्त कर सकें।

डीएलआरएस एलआरसी ने अमीन के पद के लिए पाठ्यक्रम जारी किया है परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी लिखित परीक्षा में ग्रेजुएट स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे लिखित परीक्षा में पांच विषयों से समान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, समान्य हिंदी और समान्य गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से Bihar Amin Syllabus in Hindi और अमीन के चयन प्रक्रिया Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं संपूर्ण जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

[2022] AMD JTO, ASO & Security Guard Syllabus in Hindi
[2022] Get DRDO Ceptam 10 Syllabus in Hindi With PDF
[2022] Patna High Court Translator Syllabus in Hindi : Download PDF
Rajasthan CHO Syllabus 2022 in Hindi
Allahabad High Court Group C & D Syllabus in Hindi 2022
Bihar LRC Clerk Syllabus in Hindi 2022
Other Syllabus Details

Bihar Amin Syllabus in Hindi With PDF 2022

Written-on-white-background-bihar-amin-syllabus-in-hindi
Bihar Amin Syllabus in Hindi
संस्था का नाम Bihar
परीक्षा का नाम Bihar Amin 2022
पोस्ट का नाम Amin (अमीन)
योग्यता स्नातक
चयन02 चरण
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in
Bihar LRC Clerk Syllabus in Hindi Details

Bihar Amin Selection Process in Hindi 2022

यदि हम Bihar LRC Amin की चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें आपका चयन कुल 02 चरण में होगा जिसमे प्रथम चरण में लिखित परीक्षा को आयोजित किया जाएगा और दूसरे चरण में दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा। ये दोनो चरण इस प्रकार है –

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

Bihar Amin Exam Pattern in Hindi 2022

जैसा कि हम जानते हैं कि हमे किसी भी भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसके Exam Pattern के बारे में पता होना चाहिए जिसमे हमे यह पता चलता है की प्रश्न पत्र कितने अंक का होगा कितने प्रश्न पूछे जाएंगे तथा क्या इसमें Negative Marking है या नही इन सब की जानकारी हम Exam Pattern से होती है इसलिए हम यहां Bihar Amin Exam Pattern को सारणी के माध्यम से समझाया है जिसे परीक्षा देने पहले एक बार आपको देखना चाहिए।

भाग (Section)विषय (Subject)अंक (Mark)प्रश्न (Question)समय (Time)
भाग Iसमान्य ज्ञान (General knowledge)कुल 50 प्रश्न50
समान्य जागरूकता (General Awerness)
समान्य विज्ञान (General Science)
समान्य हिंदी (General Hindi)
भाग IIसमान्य गणित (General Math)25 प्रश्न 25 अंक
कुल (Total)75 प्रश्न 75 अंक2 घंटा 15 मिनट
Bihar LRC Clerk Exam Pattern in Hindi 2022
  • Bihar LRC Amin की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में दो भाग हैं भाग I में आपसे समान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, समान्य हिंदी और भाग II से आपसे सामान्य मैथमेटिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Bihar Amin की परीक्षा कुल 75 अंको की होगी जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अमीन के परीक्षा के प्रश्न पत्र में आपसे कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा कुल 2 घंटा 15 की होगी जिसमे आपको इसकी पूरा करना होगा।

Bihar Amin Syllabus in Hindi 2022

किसी भी उम्मीदवार के लिए यह विवाह किसी भी भर्ती की तैयारी शुरू करने से पहले उसके पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से अवगत हो जिससे वह यह तय कर सके कि उसे किन विषयों में अधिक ध्यान देना है तथा किन विषयों में कम ध्यान देना और एक सफल रणनीति बना सकें इसीलिए हम उम्मीदवारों की सहायता के लिए संपूर्ण सिलेबस टॉपिक वाइज विस्तार से यहां समझा रहे हैं जिसे आप को पढ़ना चाहिए साथ ही हमने Bihar Amin Syllabus in Hindi के PDF को भी दिया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

Bihar Amin General knowledge Syllabus in Hindi

  • भारत का इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • प्रमुख आविष्कार
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत की संस्कृति
  • प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
  • महत्वपूर्ण अस्मारक
  • भारतीय अनुसंधान
  • खेल
  • करंट अफेयर्स

Bihar Amin General Awerness Syllabus in Hindi

  • संक्षिप्तकार
  • महत्वपूर्ण घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • किताबें और लेखक
  • इतिहास
  • महत्वपूर्ण खेल
  • भूगोल
  • राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं

Bihar Amin General Science Syllabus in Hindi

  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • जीव विज्ञान

Bihar Amin General Mathmatics Syllabus in Hindi

  • क्षेत्रमिति
  • दशमलव भिन्न
  • समय और दूरी
  • प्रतिशत अनुपात और समानुपात
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य

Bihar Amin General Hindi Syllabus

  • समास
  • कारक
  • विलोम
  • पर्यायवाची तत्सम
  • तद्भव
  • लोकोक्तियां और मुहावरे
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द अपठित गद्यांश
  • विशेषण

Bihar Amin Syllabus in Hindi PDF Download Link

Bihar Amin Syllabus 2022 PDF download Link Click Here
Official Website Download Link Click Here
Bihar Amin Syllabus in Hindi PDF Download Link

Bihar Amin Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

Bihar Amin का Syllabus क्या हैं?

आपको बता दें कि Bihar Amin के Syllabus में कुल पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसको हमने इस पोस्ट में विस्तार से चर्चा की है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

Bihar Amin के पेपर में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

बिहार अमीन के पेपर में आपसे कुल 75 प्रश्न एक एक अंक के पूछे जाएंगे।

क्या इसमें निगेटिव मार्किंग है?

आपको बता दे की इसमें निगेटिव मार्किंग के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Bihar Amin Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment