[2023] Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus & Exam Pattern

यहां से Bank of Baroda Syllabus को PDF में एवं Bank of Baroda Acquisition Officer 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने (Acquisition Officer) अधिग्रहण अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी उम्मीदवार सभी पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं वो ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और इस Bank of Baroda Acquisition Officer Recruitment 2023 भर्ती में शामिल हो सकते हैं। यदि आप इस भर्ती में शामिल हो रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus तथा परीक्षा पैटर्न Exam Pattern से परिचित होना चाहिए इसलिए आज हम आपको इसकी सारी जानकारी देने वाले हैं।

आपको बता दें कि इसमें आपका चयन कुल 4 चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें सबसे पहले आपको ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा या टेस्ट कुल 100 अंकों के लिए आयोजित होगा जिसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 75% अंक लाने होंगे तथा अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 50% अंक अर्हता प्राप्त करने के लिए लाने होंगे।

आज syllabushindi.in आपको अपने इस लेख के माध्यम से Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus के PDF के साथ Bank of Baroda Acquisition Officer Exam Pattern 2023 तथा अधिग्रहण अधिकारी के Selection Process के बारे विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus in Hindi

Written-on-white-background-bank-of-baroda-acquisition-officer-syllabus
Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus
संस्था का नामBOB (Bank of Baroda)
परीक्षा का नामBOB Acquisition Officer
आवेदन का प्रकारOnline
पोस्ट का नामAcquisition Officer (AO)
कुल पोस्ट500
चयन4 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट www.BankofBaroda.in
Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus Details

Bank of Baroda Acquisition Officer Selection Process 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती बोर्ड द्वारा Acquisition Officer (अधिग्रहण अधिकारी) के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन कुल 4 चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा इसमें सफल उम्मीदवारों को अन्य चरणों में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा यह चारों चरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित हैं:-

  • Online Test
  • Group Discussion
  • Personal Interview
  • psychometric Test

Bank of Baroda Acquisition Officer Exam Pattern 2023

अब हम आपको Bank of Baroda Acquisition Officer Exam Pattern 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं लिखित परीक्षा में आपसे कुल चार खंडों से प्रश्न पूछे जाते हैं इन चारों को मिलाकर कुल आप से 100 Mark के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है BOB AO की ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा Bank of Baroda Acquisition Officer का पूरा विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
रीजनिंग (Reasoning)30 प्रश्न 30
अंग्रेजी भाषा (English language)20 प्रश्न20
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) 30 प्रश्न30
सामान्य ज्ञान (General knowledge)20 प्रश्न 20
कुल (Total)100 प्रश्न 100 अंक90 मिनट
Bank of Baroda Acquisition Officer Exam Pattern Details
  • Bank of Baroda Acquisition Officer की लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें MCQ प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Acquisition Officer की परीक्षा में आपसे कुल चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और रीजनिंग जैसे विषय शामिल है।
  • Online Test कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। 
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। 
  • BOB Acquisition Officer की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।  
  • Question Paper को हल करने के लिए आपको डेढ़ घंटे का समय अर्थात 90 मिनट का समय दिया जाएगा। 

Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus 2023

यहां नीचे अब हम आपको Bank of Baroda AO भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को Subject Wise हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं Syllsbushindi ने आपकी सरलता के लिए Topic Wise सारे Subjects को समझाया है जिससे आप अपनी Prepration को और भी बेहतर बना सकें तथा हमने सिलेबस Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से Download भी कर सकते हैं।

Bank of Baroda Acquisition Officer Reasoning Syllabus

Sr no.Syllabus
01बैठक व्यवस्था
02युक्ति वाक्य
03रक्त संबंध
04वेन डायग्राम
05संख्या श्रृंखला
06इनपुट आउटपुट
07डाटा पर्याप्तता
08मौखिक और गैर मौखिक तर्क
09अंकगणित तर्क
10नंबर सीरीज
11क्रम और रैंकिंग
12दिशा ज्ञान , पहेली आदि।
Bank of Baroda Acquisition Officer Reasoning Syllabus

Bank of Baroda Acquisition Officer English language Syllabus

Sr no.Syllabus
01Word Formation
02Substitution
03Error Detection
04Reading Comprehension
05Para Jumble
06Cloze Test
07Fillers
08Word Swap
09Word Rearrangement
10Paragraph Completion
Bank of Baroda Acquisition Officer English language Syllabus

Bank of Baroda Acquisition Officer Quantitative Aptitude Syllabus

Sr no.Syllabus
01संख्या प्रणाली
02पूर्ण संख्याओं की गणना
03लाभ और हानि
04अनुपात और समानुपात
05एलसीएम एचसीएफ
06समय और दूरी
07दशमलव भिन्न
08मौलिक अंकगणितीय संचालन
09क्षेत्रमिति
10समय और दूरी
11प्रतिशत
12रैखिक समीकरण का रेखांकन
13मिश्रण और आरोप
14आरेख
Bank of Baroda Acquisition Officer Quantitative Aptitude Syllabus

Bank of Baroda Acquisition Officer General knowledge Syllabus

Sr no.Syllabus
01भारत का इतिहास
02भारत का भूगोल
03प्रमुख आविष्कार
04भारतीय अर्थव्यवस्था
05भारत की संस्कृति
06प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
07महत्वपूर्ण तिथियां
08भारतीय अनुसंधान
09खेलकूद
10करंट अफेयर्स
11बैंकिंग जागरूकता
12भारतीय संविधान
13आर्थिक ज्ञान
14डिजिटल लेन देन अन्य बैंकिंग संबंधी जागरूकता
Bank of Baroda Acquisition Officer General knowledge Syllabus

Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus PDF Download Link

Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus PDF Click Here
Official Website Click Here
Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus PDF Download

Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

Bank of Baroda Acquisition Officer का Syllabus क्या हैं?

Bank of Baroda Acquisition Officer के Syllabus में Reasoning, English language, Quantitative Aptitude & General knowledge जैसे विषय शामिल हैं।

क्या यहां Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus PDF हैं?

आपको बता दें कि हमने अपनी इस पोस्ट में सिलेबस Bank of Baroda Acquisition Officer Syllabus के PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।

Bank of Baroda Acquisition Officer का Exam कैसे होता हैं?

आपको बता दें कि अधिग्रहण अधिकारी (AO) की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है जो कुल 100 अंकों के लिए होती है विस्तृत एग्जाम पैटर्न ऊपर देखें।

Bank of Baroda Acquisition Officer का Selection कैसे होता हैं?

BOB AO अधिग्रहण अधिकारी का चयन कुल चार चरणों में किया जाता है जिसे हमने अपने इस पोस्ट में विस्तृत रूप में समझाया है आप पढ़ सकते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Bank of Baroda Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस Bank of Baroda Acquisition Officer Exam 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment