Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi 2023

यहां से Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi को PDF में एवं Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi: असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन (Assam Rifles Technical & Tradesman) के कई पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार सभी पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस भर्ती Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment 2023 में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि आपको इस भर्ती में 5 चरणों से होकर गुजरना होगा। यदि यदि आपने इस भर्ती में आवेदन कर दिया है और आप इसके सिलेबस Assam Rifles Syllabus और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम यहां आपको इसके Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi के PDF के बारे में बताने वाले हैं।

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 5 चरण में किया जाएगा जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी इसलिए यह एक सबसे महत्वपूर्ण चरण है जिसके लिए आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझ लेना चाहिए जिससे कि आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2023 तथा चयन प्रक्रिया (Selection Process) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-
Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi
संस्था का नामAssam Rifles
परीक्षा का नाम Assam R Technical & Tradesman
आवेदन का प्रकारOnline
पोस्ट का नाम Havaldar Clerk, Havaldar Radio Operator, Rifleman Barber
योग्यता 10 दसवीं पास
आफिशियल वेबसाइट
Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi

Assam Rifles Technical & Tradesman Selection Process 2023

Assam Rifles भर्ती बोर्ड द्वारा Technical और Tradesman के पदो पर उमीदवार का Selection पांच चरण में किया जाएगा। जिसमे सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। उसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षा होगी। इसके बाद तीसरे चरण में ट्रेड टेस्ट होगा और चौथे चरण में मेडिकल टेस्ट तथा पांचवें और अंतिम चरण में उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। यह पांचवा चरण कुछ इस प्रकार है:-

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST)
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PET)
  • कौशल परीक्षा (Skill /Trade Test)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

Assam Rifles Technical & Tradesman Exam Pattern in Hindi 2023

यदि हम लिखित परीक्षा पैटर्न की बात करें तो Assam Rifles द्वारा 100 अंको की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंग प्रश्न पत्र को चार भागों में बांटा गया है प्रत्येक भाग से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। विस्तृत परीक्षा पैटर्न Assam Rifles Technical & Tradesman Exam Pattern निम्नलिखित है: –

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
अंग्रेजी भाषा (English language)2525
रीज़निंग एबिलिटी (Reasoning Ability)2525
मात्रात्मक योग्यता (Quantative Aptitude)2525
सामान्य जागरूकता (General Awerness)2525
कुल (Total)100 1002 घंटा अर्थात 120 मिनट
Assam Rifles Technical & Tradesman Exam Pattern in Hindi
  • Assam Rifles की लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें MCQ प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • Assam Rifles की परीक्षा में आपसे कुल चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य जागरूकता, रीजनिंग एबिलिटी, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रजी भाषा जैसे विषय शामिल है।
  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। 
  • असम राइफल्स लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। 
  • Up की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।  
  • Question paper को हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा। 

Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi 2023

जैसा कि हम जानते हैं कि यदि हम किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न कितना महत्वपूर्ण होता है इसलिए हमने यहां पर उम्मीदवारों की सहायता के लिए संपूर्ण सिलेबस Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus को टॉपिक वाइज हिंदी में समझाया है। जिसे उम्मीदवार समझ कर एक रणनीति के तहत इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही हमने सिलेबस Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi PDF को उपलब्ध कराया है जिसमें उम्मीदवार यहां से Download कर सकते हैं।

Assam Rifles Technical & Tradesman English language Syllabus

Sr no.Topic
01 Sentence Improvement
02Synonyms & Antonyms
03Article
04Fill in The Blanks
05Sentense Improvement
06Cloze Test
07Comprehension
08One word Substitution
09Active Voice And Passive Voice
12Synonyms Transformation
13Error correction
14Sporting error
15Sentence arrangement
16Cloze Passage
Assam Rifles Technical & Tradesman English language Syllabus

Assam Rifles Technical & Tradesman Reasoning Ability Syllabus

Sr no.Syllabus
01सादृश्य
02समानताएं
03मतभेद
04स्पेस विजुलाइजेशन
05समस्या को सुलझाना
06विश्लेषण
07निर्णय निर्णय निर्माण
08विजुअल मेमोरी
06भेदभाव
07अवलोकन
08अवधारणाएं
09अंकगणितीय तर्क
10मौखिक और आंकड़ा
11अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
Assam Rifles Technical & Tradesman Reasoning Ability Syllabus

Assam Rifles Technical & Tradesman Quantative Aptitude Syllabus

Sr no.Topic
01संख्या प्रणाली
02पूर्ण संख्याओं की गणना
03दशमलव भिन्न
04मौलिक अंकगणितीय संचालन
05प्रतिशत
06अनुपात और समानुपात
07लाभ और हानि
08क्षेत्रमिति
09समय और दूरी
10पालिकाओं और ग्राफ का उपयोग
11एलसीएम एचसीएफ
12समय और दूरी
13पूर्ण संख्याएं
14दशमलव वर्गमूल
15रैखिक समीकरण का रेखांकन , पाई चार्ट हिस्टोग्राम मिश्रण और आरोप आदि।
Assam Rifles Technical & Tradesman Quantative Aptitude Syllabus

Assam Rifles Technical & Tradesman General Awerness Syllabus

Sr no.Topic
01संक्षिप्तकार
02विज्ञान
03वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
04करंट अफेयर्स
05संस्कृति
06भूगोल
07सामान्य राजनीति
08भारतीय अर्थव्यवस्था
09पुरस्कार और सम्मान
10हार्दिक समाचार
11किताबें और लेखक
12भारतीय संविधान
13वैज्ञानिक अनुसंधान
14महत्वपूर्ण खेल
15राज्य और राजधानियां, देश और मुद्राएं आदि।
Assam Rifles Technical & Tradesman General Awerness Syllabus

Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi PDF Download Link

Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi PDF DownloadClick Here
Official Website Download Link Click Here
Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi PDF Download

Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

Assam Rifles Technical & Tradesman का Syllabus क्या हैं?

आपको बता दे की Assam Rifles Technical & Tradesman के Syllabus में अंग्रेजी भाषा रिजनिंग योग्यता मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता जैसे विषय शामिल है।

क्या यहां Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां हमने इस पोस्ट Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi के PDF को दिया है जिसे आप Download कर सकते है।

Assam Rifles Technical & Tradesman का चयन कैसे होता हैं?

Assam Rifles Technical & Tradesman का चयन कुल पांच चरण में किया जाता हैं जिसे हमने इस पोस्ट में समझाया है।

Assam Rifles Technical & Tradesman की परीक्षा कैसे होती है?

आपको बता दे की Assam Rifles Technical & Tradesman की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार होगी।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Assam Rifles Technical & Tradesman Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment